1.• विश्व में कपास की खेती , शल्य चिकित्सा , लकड़ी की नाली , भूकम्प एवं जुते हुए खेतों के सर्वप्रथम साक्ष्य | कालीबंगा से प्राप्त हुए ।
2. • विश्व का सबसे बड़ा संयुक्त प्रशिक्षण सुविधा केन्द्र स्थापित ।
3. ० विश्व का एकमात्र ‘ खेजड़ली ' वृक्ष मेला । • विश्व का सबसे बड़ा रिहायशी महल ‘ छीतर महल / उम्मेद भवन ' ।
4. ० विश्व का सबसे बडा - भूमिगत पुस्तकालय संत श्री हरवंश सिंह निर्मल के नेतृत्व में पोकरण में स्थापित किया गया ।
5. ० विश्व में पहली बार सितम्बर , 1997 को सौर ऊर्जा से संचालित नाव पिछोला झील में चलाई गई । • विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी बागोर की हवेली में स्थित संग्रहालय में रखी है । • जयसमन्द झील विश्व की सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में से एक है ।
6.० एकमात्र बेणेश्वर महादेव का मन्दिर जहाँ । खण्डित शिव लिंग की पूजा होती है ।
7.० विश्व की सबसे बड़ी प्रशस्ति - ‘ राज प्रशस्ति ' राजसमन्द झील पर ।
8.• सोरसेन ( बारां ) में ब्रह्माणी माता का एकमात्र मन्दिर जहाँ देवी की पीठ की पूजा की जाती है ।
9. • ब्रह्मा जी का मुख्य मन्दिर पुष्कर ( अजमेर ) में है , तो अन्य छींच ( बाँसवाड़ा ) व आसोतरा ( बाड़मेर ) में है ।
10. • विश्व का सबसे बड़ा सती माता का मन्दिर ।
11. • विश्व में सबसे बड़ी सूर्य घड़ी ‘ सम्राट यंत्र ' जंतर - मंतर वेद्यशाला में • पन्ने रत्न की अंतर्राष्ट्रीय मण्डी । • सबसे बड़े चाँदी के दो पात्र ‘ सिटी पैलेस ' में • नाहरगढ़ में शेर ( राना ) की मृत्यु केंसर से विश्व का प्रथम उदाहरण । • एशिया की सबसे बड़ी व प्रथम सोने की टकसाल । क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी जयपुर में बनी ।
आरपीएससी ने 980 गैर टीएसपी और 37 टीएसपी रिक्तियों के लिए आरएएस 2018 भर्ती अधिसूचना...
© 2017 Selected. All rights reserved. developed by cstech guru